ganesh chaturthi

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्विस बैंकों के रुख की जानकारी है:प्रणव

Advertiesment
हमें फॉलो करें वित्त मंत्री
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 24 अगस्त 2009 (20:09 IST)
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें स्विट्‍जरलैंड में बैंक खाते रखने वालों के संबंध में जानकारी देने में वहाँ के बैंकों की अनिच्छा के बारे में जानकारी है लेकिन वह (मुखर्जी) नहीं कह सकते कि इस मुद्दे पर सरकार का रवैया क्या होगा।

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि‘मैंने अखबारों में पढ़ा है और इसपर विचार करूँगा।’वे स्विस बैंकर्स एसोसिएशन के रूख के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

एसोसिएशन ने साफ किया था कि भारत के खाता खोजी अभियान में कोई सहयोग नहीं करेगा हालाँकि प्रमुख बैंक यूबीएस एजी ने अमेरिकी सरकार को 4,000 से ज्यादा खातों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के संबंध में समझौता किया है।

एसोसिएशन ने कहा था‘न ही स्विट्जरलैंड का कानून और न ही ओईसीडी का मॉडल टैक्स कन्वेशन खोजी अभियान की इजाजत देता है। दूसरे शब्दों में बैंक दर बैंक खातों की खोज इस उम्मीद में नहीं की जा सकती है कि ऐसा करके शायद कुछ काम की चीज मिल जाए।’

एसोसिएशन के प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय संचार) जेम्स नेसन ने कहा था‘इसका मतलब होगा कि भारत स्विट्जरलैंड के सामने एक फोन डायरी रखकर यह नहीं पूछ सकता कि क्या इन लोगों के खाते यहाँ हैं ?’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi