Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार के लिए मैं जिम्मेदार-राहुल गांधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हार के लिए मैं जिम्मेदार-राहुल गांधी
नई दिल्ली , मंगलवार, 6 मार्च 2012 (19:26 IST)
FILE
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार का चेहरा बने राहुल गांधी ने खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि यह उनके लिए काफी अच्छा सबक है। चुनाव परिणाम आने के बीच मीडिया से मुखातिब हुए राहुल ने कहा मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं, यह मेरी हार है।

पराजय से काफी निराश नजर आ रहे राहुल ने 10 जनपथ में संवा‍ददाताओं से चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की जीत के लिए अखिलेश यादव को बधाई दी और कहा कि मैंने गरीबों और किसानों से वादा किया था कि मैं उनके बीच जाता रहूंगा। अत: मेरा काम जारी रहेगा और मैं फिर से कांग्रेस को राज्य में खड़ा करने की कोशिश करूंगा।

चुनाव प्रचार के दौरान 200 से अधिक रैलियों को संबोधित करने वाले कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह देश की राजनीतिक व्यवस्था को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और आज के चुनावी नतीजे जो भी हों, उनका काम जारी रहेगा ।

उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि यह मेरे लिए काफी अच्छा सबक है। मुझे लगता है कि इससे मुझे उन विस्तृत तौर तरीकों के बारे में सोचने को मिलेगा, जो मैं करना चाहता हूं।

राहुल ने कहा मैंने प्रचार की कमान संभाली। मैंने सीधे मोर्चा संभाला इसलिए यह मेरी जिम्मेदारी बनती है। हम मिलकर लडे, अच्छा लडे लेकिन नतीजे अच्छे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 2007 से अब तक प्रदर्शन में सुधार किया है लेकिन अभी आगे और बहुत कुछ करना है।

कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का आधार कमजोर है और उसे मजबूत करने की जरूरत है। सांगठनिक स्तर पर हम उस स्थिति में नहीं हैं, जैसे हमें होना चाहिए इसलिए हमें आगे और काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता का रूझान आम तौर पर सपा की ओर था।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पूरे संसाधन झोंकने के बाद भी लगभग 28 सीटें ही मिल पाईं। हालांकि पिछले बार की तुलना कांग्रेस ने मामूली सुधार किया है। पिछले चुनाव में कांग्रेस को 22 सीटें मिली थीं।

दिग्विजय ने स्वीकारी हार : कांग्रेस के बड़बोले नेता दिग्विजयसिंह ने राज्य में हार को स्वीकार करते हुए इसके लिए खुद को और राज्य में संगठन को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि उन्होंने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। (वार्ता/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi