कांग्रेस ने महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने बताया कि हम महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश की जनता के पास पूरे विश्वास, विनम्रता और प्रतिबद्धता के साथ जाएँगे कि वे हमें फिर से स्वीकार करें।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए सिंघवी ने कहा कि हमने देश को दिखा दिया है कि पिछले दो शासन में हम सरकार में रहते हुए क्या कर सकते हैं और क्या किया है। हमें जरा भी संशय नहीं कि हम अपने प्रदर्शन को दोहराएँगे।
यह पूछने पर कि क्या 13 अक्टूबर पार्टी के लिए ‘शुभ’ साबित होगा, सिंघवी ने कहा कि हमारे लिए सभी तिथियाँ शुभ हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी तैयारी और हमने क्या किया है, उस पर भरोसा करते हैं।
यह पूछने पर कि राकांपा के साथ सीटों के बँटवारे की प्रक्रिया कब तक पूरी होगी, सिंघवी ने कहा कि आपको जल्द जानकारी मिल जाएगी।