Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रवासी भारतीय उद्योगपति वर्मा विवादों में

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैम वर्मा रामविलास वेदांती महाराज
भोपाल। प्रवासी भारतीय उद्योगपति सैम वर्मा और रामजन्म भूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती महाराज ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए हैं।

जहाँ वेदांती महाराज ने आश्रम में गौमाँस होने और आतंकवादी गतिविधियाँ जारी होने का आरोप लगाया है, वहीं श्री वर्मा का कहना है कि कार की माँग पूरी नहीं होने से कुपित होकर पूर्व सांसद उक्त आरोप लगा रहे हैं।

बैतूल निवासी श्री वर्मा ने वहाँ भव्य रुक्मणि बालाजी मंदिर बनवाया है। उसे पाँचवें धाम बालाजीपुरम के रूप में प्रचारित किया जाता है। प्रतिवर्ष वहाँ ब्रम्होत्सव मनाया जाता है। इस बार वेदांती महाराज भी वहाँ प्रवचन देने के लिए आमंत्रित किए गए थे। यजमान श्री वर्मा का आरोप है कि वेदांती महाराज ने दक्षिणा में साढ़े आठ लाख रुपए की कार की माँग की। माँग पूरी नहीं होने पर उन्होंने बालाजीपुरम और उन्हें लेकर अनर्गल आरोप लगाने शुरू कर दिए।

उधर वेदांती महाराज का कहना है कि उनके पास चार-चार गाड़ियाँ हैं। वह एक गाड़ी के लिए श्री वर्मा के आगे भला क्यों गिड़गिड़ाएँगे? पिछले दो दिनों से जारी इस विवाद के संदर्भ में शनिवार को भोपाल में श्री वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि आश्रम में गाय का माँस उपलब्ध होने और यह आतंकवादियों का अड्डा होने के वेदांती महाराज के आरोपों से उन्हें गहरी ठेस पहुँची है। इससे वे स्तब्ध रह गए हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि किस भावना के वशीभूत होकर वेदांती महाराज ने यह आरोप लगाए हैं। बतौर यजमान उन्होंने प्रवचन के बाद वेदांती महाराज को यथायोग्य दक्षिणा देकर बिदा किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi