Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाउसिंग प्रोजेक्ट में करोड़ों की ठगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाउसिंग प्रोजेक्ट में करोड़ों की ठगी
ND

दुबई के एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में हॉलीवुड की अभिनेत्री तारा रेड और बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा द्वारा घर खरीदने की बात कर लोगों को लगभग 2.52 लाख डॉलर (रु. 11 करोड़) की चंपत लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में दुबई के ग्यारह निवेशकों ने 4 भारतीयों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें जेल भेज दिया है।

गल्फ न्यूज की एक खबर के मुताबिक 2008 में स्टेलियन प्रापर्टीज के संजय जयंतीलाल मेहता, नरेश मेहता, अंकुर मेहता और सोशिता फिलीप डेसी ने मरजान द्वीप पर सेंतोरिनी डेवलपमेंट परियोजना के तहत होटल, ग्रीक स्टाइल विला और अपार्टमेंट बनाने की घोषणा की थी। कंपनी ने 560 अपार्टमेंट्स बनाने का दावा किया था। उन्होंने इस योजना में मिनिषा लांबा और तारा रेड द्वारा विला खरीदने की भी बात की थी।

अभिनेत्रियों के नाम से प्रभावित होकर अहमद अल फतासी और अन्य निवेशकों ने बुकिंग की। जिस जगह पर इस परियोजना की बात कही जा रही थी वहाँ पर पूरी तरह रेगिस्तान है। जब पिछली फरवरी तक परियोजना का काम शुरु नहीं हुआ तो निवेशकों को शक हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi