Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रुबीना-अजहर: टी-पार्टी के लिए लंदन जाएँगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्लमडॉग मिलियनेयर
WDWD
पर्सनल कंप्‍यूटर के तौर पर प्रचारि‍त कि‍ए गए नोकि‍या के एन97 को भारत में नई कीमतों के साथ लॉन्‍च कि‍ए जाने की घोषणा कर दी गई हैं। इसे पूरे वि‍श्‍व में अगले दो हफ्तों के अंदर लॉन्‍च कर दि‍या जाएगा। इसकी कीमत होगी लगभग 34000 हजार रु.।

एन97 कंपनी का पहला मोबाइल होगा जि‍समें नोकि‍या द्वारा हाल ही में लॉन्‍च कि‍या ओवि‍ स्‍टोर पहले से लोड होगा। ओवि‍ स्‍टोर ऐसा स्‍टोर है जहाँ स्‍मार्टफोन यूजर की जरूरत की हर चीज उपलब्‍ध है फ्री और पेड एप्‍लि‍केशंस, पोडकास्‍ट, रिंगटोन्‍स, वॉलपेपर आदि‍ शामि‍ल हैं।

एन97 को नोकि‍या ने पहले 2008 में 3.5 इंच की स्‍क्रीन के साथ ग्‍लोबली लॉन्‍च कि‍या था। यह हैंडसेट 48 गीगाबाइट मेमोरी का सपोर्ट करता है। इसमें 5 मेगापि‍क्‍सेल कैमरे के साथ इसमें नोकि‍या के एन गेग गेमिंग सि‍स्‍टम व हेंडराइटिंग रि‍कग्‍नि‍शन का भी सपोर्ट है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi