Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व जर्मन सांसद ने दी पोर्नोग्राफी आरोपों को चुनौती

Advertiesment
हमें फॉलो करें एनआरआई समाचार
बर्लिन , शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (08:45 IST)
बर्लिन। भारतीय मूल के पूर्व जर्मन सांसद सेबेस्टियन एडाथी ने सरकारी अभियोजक की ओर से अपने खिलाफ लगाए गए पोर्नोग्राफी आरोपों को चुनौती देते हुए कहा है कि यह झूठे हैं।

कथित बाल पोर्नोग्राफी के आरोपों का सामना कर रहे सेबेस्टियन एडाथी (44) ने किसी भी तरह के गलत काम से इंकार किया है।

लोअर सैक्सोनी के न्यायमंत्री से सोमवार को औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के साथ एडाथी के वकील क्रिस्टियन नोल ने दावा किया कि मुख्य अभियोजक जोएर्ग फ्रोएलिक शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में झूठ बोल रहे थे।

उन्होंने दावा किया था कि नग्न लड़के की तस्वीर और वीडियो पूर्व सांसद ने कनाडा की कंपनी से हासिल किए, जो बाल पोर्नोग्राफी की तरह की हैं। उन्होंने दावा किया कि फ्रोएलिक ने एडाथी के निजी अधिकारों का पूरा उल्लंघन किया।

11 पृष्ठ की शिकायत में कहा है, फ्रोएलिक ने इसका उल्लेख नहीं किया है कि वीसबाडेन में संघीय आपराधिक कार्यालय (बीकेए), फ्रैंकफर्ट में संघीय अभियोजन कार्यालय और गीसेन में सेंटर फोर कॉम्बेटिंग इंटरनेट एंड कंप्यूटर क्रिमिनलिटी के विशेषज्ञों ने कुछ महीने पहले वीडियो और तस्वीरों का आकलन किया था। फिर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि एडाथी के खिलाफ आपराधिक अभियोजन के लिए उचित सामग्री नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi