गत विजेता अमेरिका ने ओलिम्पिक महिला फुटबॉल स्पर्धा में जापान को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
जापान ने 16वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली थी, लेकिन अमेरिका की तरफ से एंजेला हुकल्स ने दो लोरी चालप्नी और हीथर ओ रेली ने एक-एक गोल दागा। जापान की तरफ से दूसरा गोल स्थानापन्न खिलाड़ी ने इंजुरी टाइम में तीसरे मिनट में दागा।
शंघाई में हुए अन्य सेमीफाइनल में ब्राजील ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जर्मनी को 4-1 से हराकर पिछले साल विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता किया।
बीजिंग का फाइनल एक बार फिर 2004 एथेंस मैच की तरह ही होगा, जिसमें दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बनाई थी। अमेरिका ने अतिरिक्त समय में ब्राजील को 2-1 से हराया था।