विश्व चैम्पियन रूस की ओल्गा कनिस्किना ने आज भारी बारिश के बीच बीजिंग ओलिम्पिक में महिलाओं की 20 किलोमीटर वॉक का स्वर्ण पदक जीत लिया।
कनिस्किना ने एक घंटे 26.31 मिनट में वाक पूरी की। नार्वे की के प्लात्जेर दूसरे और इटली की एलिसा रिगुआदो तीसरे स्थान पर रही।
गत चैम्पियन यूनान की अथानासिया सोउमेलेका को नौवें स्थान से ही संतोष करना पड़ा।