Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भव्यता के साथ विदा होंगे ओलिम्पिक खेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओलिम्पिक समापन समारोह
बीजिंग (भाषा) , मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (12:04 IST)
खेलों में अपनी बादशाहत साबित करने की दहलीज पर खड़ा चीन 24 अगस्त को ओलिम्पिक समापन समारोह के जरिये एक बार फिर पूरी दुनिया को चकाचौंध कर देने को तैयार है। उद्‍घाटन समारोह की तरह ही समापन पर बेतहाशा पैसा खर्च किया गया।

उद्‍घाटन समारोह की बार-बार रिहर्सल की गई थी, लेकिन समापन समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल नहीं की जाएगी। समापन समारोह 'बर्ड्स नेस्ट' के नाम से मशहूर नेशनल स्टेड‍ियम में ही किया जाएगा, जहाँ अंतिम दिन खेलों की अंतिम स्पर्धा पुरुष मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा।

'बीजिंग न्यूज' ने कहा कि इससे आयोजकों के पास स्टेडियम को समापन समारोह की तैयारियों के लिए केवल आठ घंटे का ही समय मिलेगा। समापन समारोह शाम 8 बजे (भारतीय समयानुसार साढ़े पाँच बजे) शुरू होगा।

समापन समारोह से 2012 के मेजबान लंदन को आठ मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें सुपुर्दगी समारोह के तहत वे अपनी तैयारियों की बानगी पेश करेंगे। साठ इरहू या पूर्वी प्रांत जियांगसु के चीनी वायलिन वादकों के अलावा शो का हिस्सा स्थानीय मार्शल आर्ट स्कूल के 350 प्रतिभागी भी होंगे।

उद्‍घाटन एवं समापन समारोह के मुख्य निदेशक झांग यिमोउ ने इस महीने की शुरुआत में कहा कि समापन समारोह में हम खुशनुमा माहौल बनाने को कृतसंकल्प हैं। इस मौके पर 'गुडबाय' कहने और चार साल बाद फिर मिलने का संदेश होगा।

आयोजकों ने समारोह के दौरान संभावित आपातकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर राहत कार्य की योजना बनाई है। उनका कहना है कि बारिश अब भी सबसे बड़ा खतरा है।

अखबार ने ओलिम्पिक खेलों के लिए बीजिंग आयोजन समिति के एक अज्ञात कर्मचारी के हवाले से लिखा है अगर 24 अगस्त को बारिश होती है तो आयोजकों को शो के कुछ हिस्सों में कमी या पुनर्योजित करना होगा, लेकिन पूरा शो बर्बाद नहीं होगा।

चीन ने अब तक 35 स्वर्ण पदक जीते हैं जो एथेंस ओलिम्पिक से ज्यादा हैं, जहाँ वह 32 स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi