स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने कहा कि राफेल नडाल विश्व रैंकिंग में उनकी बादशाहत खत्म कर नंबर वन बनने के पूरी तरह से हकदार हैं। स्पेन का यह धुरंधर कल रैंकिंग में फेडरर को पछाड़ कर शीर्ष स्थान हासिल कर लेगा।
स्टेनिसलास वावरिंका के साथ पहला ओलिम्पिक युगल स्वर्ण पदक जीतने वाले फेडरर ने कहा कि नडाल ने शीर्ष पर पहुँचने के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया है और उन्होंने स्वीकार किया कि वह अब टेनिस पर अपना दबदबा बना रहा है।
फेडरर ने कहा मैं पिछले एक हफ्ते से नंबर एक रैंकिंग के बारे में जानता हूँ। यह ठीक है। राफेल ने इसे हासिल करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा जब कुछ साल पहले मैं नंबर एक बना था तो मैंने उम्मीद की थी कि अगर कोई मेरा स्थान हथियाना चाहेगा तो उसे बेहतरीन टेनिस खेलना होगा। उसे बड़े टूर्नामेंट जीतने के साथ टेनिस पर दबदबा बनाना होगा तभी वह नंबर एक का खिताब हासिल कर सकता है।
27 वर्षीय फेडरर पिछले साढ़े चार साल से रैंकिंग की शीर्ष बादशाहत हासिल किए हुए हैं जबकि 22 वर्षीय नडाल तीन साल से ज्यादा समय से नंबर दो पर बने हुए थे, लेकिन फ्रेंच ओपन और अपने पहले विम्बलडन खिताब के बाद नडाल यह कारनामा करने में सफल रहे। वह ओलिम्पिक के फाइनल में भी पहुँच गए हैं।