Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हुक्मरानों का हश्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें हुक्मरानों का हश्र
, मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (14:41 IST)
14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान बनने के बाद से ही वहाँ कोई भी हुकूमत लंबे समय तक कायम नहीं रह सकी। पाकिस्तान ज्यादातर सैन्य शासकों के कब्जे में रहा, लेकिन चाहे फौजी शासक हों या लोकतांत्रिक ढंग से चुने हुए प्रधानमंत्री,सभी की हुकूमत का अंत अस्वाभाविक ढंग से हुआ। यही पाकिस्तान का असली इतिहास है।
* 17 अक्टूबर 1951: प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की रावलपिंडी की एक जनसभा में गोली मारकर हत्या।
* 20 दिसंबर 1972: जनरल याह्या खान ने जुल्फिकार अली भुट्टो को सत्ता सौंपी।
* 4 जुलाई 1977: जनरल जिया उल हक ने भुट्टो को गिरफ्तार कर सत्ता हथियाई, मार्शल लॉ लागू किया गया।
* 4 अप्रैल 1979: राजनीतिक हत्या की साजिश रचने के आरोप में प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फाँसी।
* 17 अगस्त 1988: बहावलपुर के निकट रहस्यमय विमान दुर्घटना में फौजी शासक जिया उल हक की मौत।
* 16 नवंबर 1988: बेनजीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने चुनाव जीतकर सत्ता हासिल की।
* 6 अगस्त 1990: राष्ट्रपति गुलाम इसहाक खान ने बेनजीर को हटाकर गुलाम मुस्तफा जटाई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया।
* 6 नवंबर 1990 : नए चुनाव के बाद नवाज शरीफ प्रधानमंत्री चुने गए।
* 18 अप्रैल 1993 : राष्ट्रपति इसहाक खान ने शरीफ सरकार को बर्खास्त कर दिया।
* 19 अक्टूबर 1993 : चुनाव जीतने के बाद बेनजीर भुट्टो दोबार प्रधानमंत्री बनीं।
* 5 नवंबर 1996: राष्ट्रपति फारुक लेघारी ने बेनजीर भुट्टो को बर्खास्त कर संसद भंग कर दी।
* 17 फरवरी 1997: आम चुनाव में जीतकर नवाज शरीफ दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।
* 15 अप्रैल 1999: पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और उनके पति आसिफ जरदारी को भ्रष्टाचार के आरोप में 5 साल की कैद।
* 12 अक्टूबर 1999 : जनरल परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ सरकार का तख्तापलट कर सत्ता हथियाई। (नईदुनिया संदर्भ)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi