Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घोषणा पत्र के आधार पर काम होगा-जोशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें घोषणा पत्र के आधार पर काम होगा-जोशी
जयपुर (वार्ता) , मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (14:19 IST)
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार चुनाव घोषणा पत्र के आधार पर कामकाज करेगी।

डॉ. जोशी ने बताया कि पिछली भाजपा सरकार को संसाधनों का दुरुपयोग करने के साथ सामाजिक समरसता एवं राजनीतिक संस्कृति को खत्म करने के प्रयास का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

विधायक दल के नेता के चयन के बारे में डॉ. जोशी ने कहा कि केन्द्रीय आलाकमान द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद विधायक दल की बैठक में इस बारे में राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि गैर विधायक को भी विधायक दल का नेता बनाने की परम्परा रही है।

बहुमत के लिए निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बारे में डॉ. जोशी ने कहा कि जरुरत से ज्यादा विधायक समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

चुनाव में खुद की हार के बारे में उन्होंने कहा कि भले ही मैं चुनाव हार गया लेकिन चुनावी युद्व जीतने में सफल रहा। एक मत से हार के बारे में उन्होंने कहा कि इससे यह जाहिर हो गया है कि एक आदमी के मतदान से चुनाव परिणाम प्रभावित हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi