Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल में 'मौत का वायरस', एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

हमें फॉलो करें केरल में 'मौत का वायरस', एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
, सोमवार, 21 मई 2018 (09:37 IST)
कोझिकोड़। केरल के कोझिकोड जिले में पिछले दो हफ्ते में कथित रुप से ‘निपाह’ नामक एक विषाणु एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत के बाद राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल सावधान हो गया है।


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके श्याला ने स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, जिस विषाणु ने यह बीमारी पैदा की, उसका प्रकार अब तक पता नहीं चला है। खून और अन्य नमूने पुणे के राष्ट्रीय विषाणु संस्थान भेजे गए हैं। कुछ दिनों में परिणाम उपलब्ध होगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोझिकोड़ के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एक विशेष कार्यबल बनाया गया है। स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. आरएल सरिता ने इस बैठक के बाद विशेष कार्यबल के गठन का फैसला किया। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए आपात उपचार की निगरानी के लिए एकल खिड़की व्यवस्था की गई है।

रविवार को जिले में एक निजी अस्पताल में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी जबकि उसके 25 और 23 साल के दो रिश्तेदारों की क्रमश: 18 और पांच मई को मृत्यु हो गई थी। इससे पहले लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने केरल के कोझिकोड जिले में एक विषाणु के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र की मदद मांगी थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखे पत्र में रामचंद्रन ने कहा कि उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वताकरा में कुट्टियाडी तथा पेरम्ब्रा सहित कुछ पंचायत क्षेत्र तक विषाणु की चपेट में हैं। सांसद ने पत्र की एक प्रति यहां प्रेस को भी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि कुछ चिकित्सकों ने इसे निपाह नामक विषाणु बताया है, जबकि अन्य ने इसे जूनोटकि विषाणु बताया है, जो तेजी से फैलता है।

इस बीच, दिल्ली से प्राप्त खबर के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक को राज्य सरकार की सहायता करने के लिए केरल के कोझिकोड़ की यात्रा करने का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश पर एक केंद्रीय टीम केरल जाएगी। नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने स्थिति की समीक्षा की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगर आप भी गर्मी में पीते हों कोल्ड ड्रिंक तो जरूर पढ़ें ये खबर