‘बिग बॉस’ में ‘पॉप फिलॉसाफर’ की भूमिका निभाने वाले अमिताभ बच्चन अब शो के खत्म होने के बाद नए काम की तलाश में जुटेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या आप ‘बिग बॉस-4’ में फिर पॉप फिलॉसाफर बनेंगे, उन्होंने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई।
शो के फाइनल के इतर उन्होंने कहा-यह चैनल का फैसला होगा कि वे मुझे दोबारा चाहते हैं या नहीं। अमिताभ ने कहा-अब यह खत्म हो गया है। कल से मैं नए काम की तलाश करूँगा।
उन्होंने कहा-कुछ व्यक्तिगत कारणों से, जब मुझे यह शो मिला तो मैं बहुत ज्यादा फिल्में नहीं स्वीकार कर रहा था। अब मैंने शो पूरा कर दिया है। अब मैं नहीं जानता कि आगे क्या करना है।
यह पूछे जाने पर कि क्या आप अपने बेटे अभिषेक को टीवी पर शुरुआत करने में मदद कर रहे हैं, उन्होंने कहा-वे तो आराम से बैठे हैं, ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई समस्या ही नहीं है और इसलिए उन्हें टिप्स की जरूरत ही नहीं हैं। (भाषा)