स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर बम होने संबंधी फोन कॉल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता वहाँ भेजा गया है और परिसर की तलाशी ली जा रही है।
पुलिस के अनुसार टर्मिनल मैनेजर को शुक्रवार को एक गुमनाम फोन पर कहा गया कि घरेलू टर्मिनल पर एक बम रखा गया है।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्ते भेजे गए हैं और परिसर की तलाशी ली जा रही है।