Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'आइडिया जलसा' का कार्यक्रम जयपुर में

Advertiesment
हमें फॉलो करें जयपुर
जयपुर , मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014 (22:11 IST)
जयपुर। भजन सम्राट अनूप जलोटा, ग्रेमी पुरस्कार से सम्मानित मोहन वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट और राजस्थानी लोक कलाकार मंगनियार्स बुधवार को जयपुर में एक कार्यक्रम आइडिया जलसा 'म्यूजिक फॉर द सोल' में अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे।

आर्ट एंड आर्टिस्ट्स की संस्थापिका व निदेशिका दुर्गा जसराज ने बताया कि संगीतमय प्रस्तुति का उद्देश्य 35 वर्ष तक के युवा कलाकारों को संगीत का एक सशक्त मंच प्रदान करना है। इस तरह की प्रस्तुतियों के जरिए देश के अब तक 7000 संगीतज्ञों को मंच उपलब्ध कराया जा चुका है।

जसराज के अनुसार आइडिया जलसा-म्यूजिक फॉर सोल भारतीय संगीत की व्यापक विविधता की एक अनूठी पेशकश है जिनमें 14 शहरों की यात्रा के दौरान 88 से अधिक संगीत विधाएं पेश की जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि आइडिया सेल्यूलर वर्ष 2006 में शुरू हुआ जलसा दुनियाभर के 165 से अधिक देशों में पहुंच चुका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi