Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में आवारा कुत्तों के लिए हेल्पलाइन

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर नगर निगम
इंदौर , मंगलवार, 22 अप्रैल 2014 (23:09 IST)
FILE
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के मद्देनजर नगर निगम ने हेल्पलाइन शुरू की है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद को देखते हुए यह हेल्पलाइन शुरू की गई, ताकि इनके काटने से होने वाले घातक रैबीज रोग से लोगों को बचाया जा सका।

उन्होंने बताया कि शहरवासी इस हेल्पलाइन के फोन नम्बरों-7581089450, 9893493133 और 0731-2434482 पर आवारा कुत्तों के बारे में अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इन शिकायतों के आधार पर आवारों कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी और टीकाकरण किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम ने हैदराबाद की एक संस्था को आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण का अभियान चलाने का ठेका दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi