Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उमर ने घाटी में शांति की दुआ माँगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू कश्मीर
अजमेर , सोमवार, 23 अगस्त 2010 (23:36 IST)
PTI
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने पिता फारूक अब्दुला और अन्य परिजनों के साथ सोमवार को यहाँ विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर जियारत कर घाटी में शीघ्र अमन-चैन होने की मन्नत माँगी।

उमर अब्दुला ने दरगाह परिसर में मन्नत का धागा भी बाँधा। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अब्दुला ने पिता फारूक अब्दुल्ला और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तीसरे प्रहर कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच गरीब नवाज की मजार पर देश में अमन-चैन और तरक्की की दुआ माँगी।

सूत्रों ने बताया कि फारूक अब्दुल्ला परिजनों सहित विमान से अजमेर के निकट घूघरा हेलीपैड पहुँचे। इससे कुछ मिनट पहले उमर अब्दुला परिजनों सहित सड़क मार्ग से घूघरा हेलीपैड पर पहुँचे। दरगाह कमेटी की ओर से बुलंद दरवाजे पर उनकी अगवानी की गई।

उमर ने कहा कि वे घाटी में जल्द अमन कायम होने की दुआ माँगने आए हैं। गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला परिजनों समेत रविवार को मंगलवार को जयपुर पहुँचे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi