Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चंदौली में अवैध वसूली पर वबाल, पुलिस-ड्राइवर भिड़े

Advertiesment
हमें फॉलो करें चंदौली
उत्तरप्रदेश में चंदौली जिले के नौबतपुर क्षेत्र में सोमवार को संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के कर्मचारियों ने निरीक्षण के दौरान कथित रूप से रिश्वत नहीं देने पर एक ट्रक चालक को पीट-पीटकर मार डाला। इससे नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिसकर्मियों की पिटाई के नतीजतन भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं।

कौशाम्बी निवासी ट्रक चालक अनंतलाल गुप्ता को निरीक्षण अभियान के दौरान आरटीओ कर्मचारियों ने सैयदराजा क्षेत्र के नौबतपुर चेक पोस्ट पर रोककर उससे कथित रूप से 5000 रुपए रिश्वत वसूलने की कोशिश की। मना करने पर गुप्ता की आरटीओ कर्मियों ने जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

ND

webdunia
ND


गुप्ता की पिटाई करने वाला एक कर्मचारी इलाज के बहाने शव को ट्रक के अंदर ले गया और कुछ देर बाद वहां से भाग गया। इस वारदात से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लम्बी कतारें लग गईं।

पुलिस ने जब भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो वह उग्र हो गई और उसने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया और उनमें से कुछ की पिटाई की, जिससे एक कांस्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई और लाठीचार्ज किया।

webdunia
ND


मारे गए ट्रक चालक के पुत्र और वाहन पर क्लीनर के तौर पर काम करने वाले अश्विनी गुप्ता ने चंदौली में बताया कि आरटीओ कर्मियों का दल उसके ट्रक को जबरन एक धर्मकांटे पर ले गया और तौल कराने के बाद ट्रक पर निर्धारित मात्रा से ज्यादा सामान नहीं लादे जाने की बात साबित होने के बावजूद उनसे 1000 रुपए की मांग की गई। गुप्ता ने दावा किया कि पाल 500 रुपए देने को तैयार था, लेकिन बात नहीं बनने पर दोनों के बीच बहस हो गई और आरटीओ कर्मियों ने उसके पिता की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई।

webdunia
ND


पुलिस ने इस मामले में यात्री कर अधिकारी आरिफ तथा चार कांस्टेबलों गुंजन तिवारी, शिव नारायण, सीबी सिंह और मनोजसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि गत 14 सितंबर को आगरा में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कथित रूप से अवैध वसूली के लिए धन नहीं देने पर एक ट्रक चालक डी. रामाराव की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi