Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जया ने ईसाइयों पर डोरे डाले

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
नागरकोइल , शनिवार, 2 अप्रैल 2011 (20:41 IST)
FILE
अन्नाद्रमुक अध्यक्ष जे. जयललिता ने शनिवार को कहा कि 13 अप्रैल को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में यदि उनकी पार्टी को बहुमत मिलता है तो वह ईसाई श्रद्धालुओं को मुसलमानों की मक्का की हज यात्रा की तरह बेथेलहम की यात्रा पर जाने के लिए कदम सुनिश्चित करेगी।

जयललिता ने कन्याकुमारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि अन्नाद्रमुक गठबंधन चुनाव के बाद सत्ता में आता है तो सरकार ईसाई श्रद्धालुओं को मुस्लिम श्रद्धालुओं की हज यात्रा की तरह इसराइल की यात्रा के लिए मदद करेगी।

द्रमुक सरकार पर निशाना साधते हुए जयललिता ने कहा कि पाँच साल के उसके शासन के दौरान 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, बिजली कटौती में बढ़ोतरी, इससे कृषि और कपड़ा उद्योग प्रभावित हुआ तथा बेरोजगारी बढ़ी। उन्होंने कहा कि यदि उनका गठबंधन सत्ता में आया तो लोगों के लिए कानून का शासन सुनिश्चित किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi