Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दाल घोटाले पर बीजद में मतभेद

Advertiesment
हमें फॉलो करें उड़ीसा
भुवनेश्वर , बुधवार, 2 फ़रवरी 2011 (11:49 IST)
उड़ीसा में सात सौ करोड़ रुपए के दाल घोटाले पर सत्तारूढ़ बीजद के अंदर मतभेद उभरकर समाने आए हैं। जहाँ कई पार्टी विधायक ने इस अनियमितता के लिए मंत्री प्रमिला मलिक को जिम्मेदार ठहराया है वहीं दो मंत्रियों ने मलिक का बचाव किया है।

हालाँकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घोटाले के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया लेकिन कम से कम दो मंत्रियों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री मलिक का खुलकर बचाव किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल एजेंसी है जो मध्याह्न भोजन एवं पूरक पोषण कार्यक्रम चला रहा है और इन कार्यक्रमों के तहत 95 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

लेकिन राज्य सतर्कता ने एमडीएम और एसएनपी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के प्रथम दृष्टया सबूत पाएँ हैं। कई विधायकों ने इसके लिए राज्य सरकार की आलोचना की और मलिक को अनियमिततओं के लिए जिम्मेदार ठहराया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi