Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
सोमवार, 23 दिसंबर 2024
webdunia
Advertiesment

भंवरी देवी के 'एलबम' की मांग बढ़ी

हमें फॉलो करें भंवरी देवी के 'एलबम' की मांग बढ़ी
बाडमेर/जयपुर , रविवार, 18 सितम्बर 2011 (11:51 IST)
सूर्यनगरी जोधपुर से नर्स भंवरी देवी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने और उससे जुड़ी चर्चाओं की वजह से हाल के दिनों में जहां एक ओर राजस्थान की राजनीति में हलचल मची हुई है वहीं दूसरी ओर लोक संगीत के बाजार में यकायक उनके एलबम की मांग बढ़ गई है।

बाडमेर के म्यूजिक स्टोर विक्रेता कन्हैयालाल खोसाणी ने बताया कि बाडमेर में पहले भंवरी के वीडियो एलबम की कोई खास मांग नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ग्राहक उसके वीडियो एलबम मांगने लगे हैं और मांग इतनी बढ़ी है कि इन वीडियो एलबम का स्टाक खत्म हो गया है।

उन्होंने कहा कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए जोधपुर से भंवरी देवी के एलबम भेजने का ऑर्डर दिया गया लेकिन वहां से पता चला है कि उनके पास भी स्टाक खत्म हो गया है।

ऑडियो और वीडियो सीडी के एक विक्रेता ने बताया कि लोगों में भंवरी देवी प्रकरण को लेकर खासी उत्सुकता है। यही कारण है कि लोग भंवरी देवी के एलबमों की मांग कर रहे है।

उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले तक लोक संस्कृति पर बनी भंवरी देवी की सीडी के खरीदार कभी कभार आते थे पर अब तो भंवरी देवी के एलबम खरीदने वालों की भीड़ लग गई है।

जोधपुर के बिलाडा गांव की लापता नर्स भंवरी देवी के पति द्वारा अपनी पत्नी के लापता होने में राज्य के एक काबिना मंत्री का हाथ होने की बात कहे जाने के बाद राजस्थान की राजनीति के गलियारों में जबरदस्त हलचल है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महिपाल मदेरणा के अनुरोध पर इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्योरा को सौप दी है। मदेरणा ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में मीडिया में खुद का नाम सामने आने पर गृहमंत्री शान्ति धारीवाल से मामले की सीबीआई से जांच करवाने का अनुरोध किया था।

जोधपुर के बिलाडा की भंवरीदेवी ने लोक संगीत से जुडे कई वीडियों एलबमों में काम किया है। भंवरी के लापता होने के बाद से उसके एलबम भी सुखिर्यों में है। पश्चिमी राजस्थान के इस इलाके में लोक देवताओं पर बने वीडियो एलबमों का बड़ा क्रेज है।

एक म्यूजिक स्टोर पर भंवरीदेवी का वीडियो एलबम खरीदने ए खियाराम ने कहा पिछले कई दिनो से अखबरों मे भंवरीदेवी के बारे में छप रहा है। ऐसे में, मैं भी एलबम खरीदने आया ह्रूं। खियाराम के मुताबिक उसने भंवरी देवी के दो-तीन एलबम के बारे में सुना था लेकिन बाडमेर में एक ही मिला है।

जोधपुर पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता भंवरी देवी के पति की ओर से दर्ज करवाई गई गुमशुदगी रिपोर्ट पर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस के कई दल उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में भंवरी देवी की तलाश में गए हुए हैं, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लगा है।

इधर, राजस्थान के जन स्वास्थ्य मंत्री महिपाल मदेरणा से इस बारे में सम्पर्क करने के कई प्रयास करने के बावजूद उनसे बातचीत नहीं हो सकी। हालांकि उन्होंने गत गुरुवार को जारी लिखित बयान में कहा कि राजनीतिक कारणों से मुझे इस मामले में फंसाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi