Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनसे की एसबीआई से माँग

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनसे की एसबीआई से माँग
मुंबई , शनिवार, 14 नवंबर 2009 (19:37 IST)
‘धरतीपुत्रों’ के हितों के लिए अपना आंदोलन जारी रखते हुए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को एक पत्र लिखकर भर्ती के दौरान स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की माँग की है।

मनसे महासचिव शिरीष पारकर ने कहा‘हमने एसबीआई प्रशासन को एक पत्र लिखकर माँग की है कि घोषित किए गए हजारों लिपिकीय पदों पर भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए।’

उन्होंने दावा किया कि एसबीआई रविवार को चयन परीक्षा आयोजित कर रहा है और प्रशासन ने मनसे को भरोसा दिलाया है कि वह इस माँग के संबंध में दिल्ली में बैठे अपने अधिकारियों से बात करेंगे।

पारकर ने कहा‘एसबीआई को लगभग डेढ़ लाख आवेदन मिले हैं। इनमें से सत्तर फीसद आवेदन बाहरी लोगों के हैं। पद स्थानीय हैं और मराठी लोगों को इसमें प्राथमिकता देनी चाहिए।’

उल्लेखनीय है कि मनसे ने बीते साल रेलवे बोर्ड परीक्षा के दौरान भी इसी तरह की माँग उठाई थी जिसने हिंसक रूप धारण कर लिया था। मनसे के कार्यकर्ताओं ने उपनगर मुंबई के 17 परीक्षा केंद्रों पर हमला किया था और उत्तर भारत के परीक्षार्थियों से मारपीट की थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi