Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मस्तिष्क ज्वर से अब तक 172 की मौत

हमें फॉलो करें मस्तिष्क ज्वर से अब तक 172 की मौत
गोरखपुर (वार्ता) , शुक्रवार, 21 अगस्त 2009 (11:46 IST)
उत्तरप्रदेश में गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में मस्तिष्क ज्वर (जापानी बुखार) से पीड़ित चार और बच्चों की गुरुवार को मृत्यु हो गई। बुधवार को पाँच बच्चे मस्तिष्क ज्वर से मौत के मुँह में समा गए थे। इस बीमारी से अब तक 172 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।

गोरखपुर मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एलपी. रावत ने बताया कि बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित जिन चार बच्चो की मृत्यु हुई, उनमें महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया तथा बिहार का एक-एक बच्चा शामिल है।

डॉ. रावत ने बताया कि गत एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित 752 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जिसमें से अब तक 172 मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान मेडिकल कालेज में 12 नए रोगी भर्ती कराए गए हैं जबकि इससे पीड़ित 114 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराये गए मरीजों में गोरखपुर, देवरिया, संतकबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, आजमगढ़, फैजाबाद, मऊ तथा गोण्डा जिले के अलावा नेपाल के दो और बिहार के 109 रोगी शामिल हैं।

इस जानलेवा बीमारी से मरने वाले लोगों में बिहार के 28 तथा पड़ोसी देश नेपाल का दोमरीज शामिल भी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi