Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मायावती ने चुना उत्तराधिकारी

सपा सुप्रीम ने कहा- हो सकती है मेरी हत्या

हमें फॉलो करें मायावती ने चुना उत्तराधिकारी
लखनऊ से अरविंद शुक्ला/एजेंसी , शनिवार, 9 अगस्त 2008 (22:52 IST)
बसपा की मुखिया और उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए चुनाव से पहले उनकी हत्या भी कराई जा सकती है। इसी आशंका के मद्‍देनजर बसपा सुप्रीमो ने अपना उत्तराधिकारी भी चुन लिया है।

सुश्री मायावती ने यहाँ रमाबाई अम्बेडकर मैदान में सम्पन्न बसपा के राष्ट्रीय महाधिवेशन कार्यकर्ताओं का विरोधी दलों के हथकंडों को विफल करके पार्टी को केन्द्र की सत्ता में काबिज करने के लिए एकजुट होकर काम करते रहने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और उनके सहयोगी दल बसपा के बढ़ते जनाधार को देखकर बौखला गए हैं और लोकसभा तथा पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले उनकी हत्या भी कराई जा सकती है।

बसपा मुखिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करते रहने की अपील की और कहा कि इसको देखते हुए उन्होंने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया, जो उनके परिवार का सदस्य नहीं है। उन्होंने कहा कि उसके बारे में मैंने अपने हाथ से एक पत्र लिखकर अपने दो विश्वस्तों को सौंप दिया है, जो समय आने पर इसका खुलासा करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं जब तक जिन्दा हूँ विरोधियों के साम, दाम, दंड और भेद के सभी हथकंडों का मुँहतोड़ जवाब दूँगी और पार्टी को आगे बढ़ाती रहूँगी

20 साल छोटा होगा उत्तराधिकारी : अपने उत्तराधिकारी को लेकर मायावती खुलकर तो नहीं बोलीं, लेकिन उन्होंने इतन जरूर कहा कि वह दलित जाति का होगा। उसकी उम्र मायावती से 18-20 कम होगी। वह दलित तो होगा, लेकिन मायावती के परिवार का सदस्य नहीं होगा।

नाम न बताने के पीछे उन्होंने कहा ऐसा किया तो विपक्षी दल उस पर राजनीति शुरू कर देंगे, इसलिए वे नाम नहीं बता रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा पार्टी के उत्तराधिकारी का नाम उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बता गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi