Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मायावती मंत्रिमंडल से दद्दन मिश्र का इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें दद्दन मिश्र
लखनऊ , मंगलवार, 3 जनवरी 2012 (00:53 IST)
उत्तरप्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने आयुर्वेद चिकित्सा राज्यमंत्री दद्दन मिश्र का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मिश्र ने अपना इस्तीफा 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री मायावती को सौंप दिया था, जिसे उन्होंने राज्यपाल को प्रेषित कर दिया था।

बसपा प्रवक्ता ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा है कि मिश्र पर अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास की उपेक्षा एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप थे, जिसके बाद पार्टी मुखिया मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनका टिकट काट दिया था।

प्रवक्ता ने बताया है कि टिकट कटने के बाद मिश्र ने बार-बार पार्टी मुखिया से टिकट बहाली के लिए आग्रह किया और जब उनकी बात नहीं मानी गयी तो उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की, जिसे पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री मायावती ने स्वीकार करते हुए राज्यपाल को प्रेषित कर दिया था।

इस बीच, भाजपा सूत्रों ने बताया है कि मिश्र ने आज ही दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है और उन्हें श्रावस्ती जिले से उनकी मौजूदा विधानसभा सीट भिनगा से पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi