पटना की एक अदालत में फिल्म वितरक ने ‘काइट्स' फिल्म के निर्माता राकेश रोशन सहित तीन अन्य लोगों पर धोखाधड़ी करने को लेकर एक परिवाद-पत्र दायर किया।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अक्षय कुमार सिंह की अदालत में गत तीन जून को परिवाद-पत्र पटना के फ्रेजर रोड स्थित श्री श्रेष्ठा फिल्म्स के वितरक कुमार विजयसिंह ने भादंवि की धारा 406, 420 और 120-बी के तहत ‘काइट्स' फिल्म के निर्माता और फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश रोशन और कंपनी की सह-निर्माता सुनैना रोशन, रिलायंस बिग इंटरनेटमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीएफओ शिलाशीश सरकार और कंपनी सीसीओ कमल मीरचंदानी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया।
सिंह ने अपने परिवाद पत्र में लिखा है कि वे बिहार, झारखंड और पड़ोसी देश नेपाल में फिल्म वितरण का काम करते हैं और ऋतिक रोशन एवं अन्य कलाकारों की फिल्म ‘काइट्स' के वितरण का अधिकार पाने के लिए इन लोगों के साथ उन्होंने एक समझौता किया था। समझौते के तहत सिंह ने उन्हें एक करोड़ 90 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया।
सिंह ने अपने परिवाद पत्र में लिखा है कि समझौते के समय उनसे कहा गया था कि फिल्म हिंदी में है, जबकि बाद में पाया गया कि उसके अधिकांश डायलॉग अंग्रेजी में थे और ऐसा करके उनके साथ धोखधड़ी की गई।
सिंह ने कहा कि फिल्म के हिंदी भाषा में न होने से न केवल उन्हें दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी, बल्कि इसके कारण कई सिनेमाघरों से फिल्म को उन्हें हटाना पड़ा, जिससे उन्हें काफी आर्थिक हानि हुई है। (भाषा)