शादी झांसा देकर बनाए पांच साल यौन संबंध
नागपुर , मंगलवार, 12 फ़रवरी 2013 (15:43 IST)
तय शादी से पलटने वाले पुरुष और उसके परिवार के खिलाफ एक महिला ने बलात्कार और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने कहा कि सेना के 30 वर्षीय जवान विजय मदन पिल्लै का प्रेम संबंध 29 वर्षीय एक महिला के साथ था। पांच माह की गर्भवती इस महिला का आरोप है कि विजय ने शादी का वादा करके उसके साथ पिछले पांच साल से यौन संबंध बनाए हैं।सोमवार को इस जोड़े की शादी शहर में होनी थी, लेकिन दूल्हा और उसके परिवार वाले शादी के समारोह में आए ही नहीं।शहर के गत्तीगुदम इलाके में रहने वाले महिला के परिवार ने उनका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर उन्होंने विजय और उसके परिवार के खिलाफ सरदार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करा दी।पुलिस ने कहा कि विजय और उसके परिवार वालों के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी की उपयुक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।संयोगवश, पिल्लै के परिवार ने दो ही दिन पहले यह शिकायत दर्ज कराई थी कि यह महिला शादीशुदा है और उसने उन सब को धोखा दिया है। (भाषा)