Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकारी वेबसाइट पर आपत्तिजनक विज्ञापन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सरकारी वेबसाइट पर आपत्तिजनक विज्ञापन
लखनऊ , शुक्रवार, 13 अगस्त 2010 (22:15 IST)
उत्तरप्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग की सरकारी वेबसाइट को हैक करके उस पर वियाग्रा और परिवार नियोजन में इस्तेमाल होने वाली गोलियों का विज्ञापन दिखाए जाने के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह जानकारी विधानसभा में बेसिक शिक्षामंत्री धर्मसिंह सैनी ने शून्य प्रहर के दौरान कांग्रेस के प्रमोद तिवारी की तरफ से आई कार्य स्थगन सूचना पर दी है।

उन्होंने बताया कि विभागीय वेबसाइट हर रोज अपडेट की जाती है और 23 जुलाई को पाया गया कि पिछली रात साइट को हैक करके उस पर यूक्रेन यूएसए और यूके से प्रसारित बताए गए आपत्तिजनक विज्ञापन डाल दिए गए हैं, जिसके बाद इस मामले की जाँच के लिए साइबर क्राइम की संबद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

सैनी ने कहा कि मामले की जाँच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi