स्वाइन फ्लू से चार लोगों की मौत
बनासकाँठा , शुक्रवार, 25 जून 2010 (23:48 IST)
अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान 23 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार को स्वाइन फ्लू से मृत्यु हो गई, जबकि मुंबई में तीन महिलाएँ इसकी शिकार बनी हैं।बनासकाँठा के जिला स्वास्थ्य अधिकारी पीआर सहाय ने कहा कि 21 जून को भावना घेवारिया के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में महिला की मृत्यु हो गई।वहीं स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी के कारण तीन महिलाओं की मृत्यु के बाद वृहन्मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) के कान खड़े हो गए हैं। बीएमसी ने कहा कि वह वायरस के पैटर्न का अध्ययन कर रही है जिससे 75 फीसदी मरीजों की मृत्यु हो गई। इन मरीजों को अत्यंत जोखिम वाले वर्ग में रखा गया था।केईएम अस्पताल के डीन डॉ. संजय ओक ने कहा कि हमने देखा है कि इन मामलों में एच1एन1 के बुखार के लक्षण नहीं हैं, बल्कि जोड़ों में दर्द और अन्य प्रकार के दर्द के लक्षण हैं। इस वायरस के कारण तंत्रिका संबंधी लक्षण उभर रहे हैं और हम इन लक्षणों का अध्ययन कर रहे हैं। (भाषा)