Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छात्र राजनीति में उतरेगी 'आप' की गुजरात इकाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें छात्र राजनीति
, सोमवार, 31 मार्च 2014 (14:59 IST)
FILE
अहमदाबाद। छात्र राजनीति में प्रभाव जमाने और अपना जनाधार बढ़ाने के प्रयास के तहत आम आदमी पार्टी (आप) लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में अपनी छात्र इकाई स्थापित करेगी।

'आप' की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) गुजरात में अपने पदाधिकारियों को सक्रिय करने की प्रक्रिया में है। दिल्ली में यह इकाई पहले ही अपनी गतिविधि शुरू कर चुकी है।

'आप' की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता हर्षिल नायक ने कहा कि छात्र युवा संघर्ष समिति ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों के बीच काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन इसका गठन अभी किया जाना है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही औपचारिक रूप से इसकी घोषणा करेंगे।

'आप' के प्रदेश संयोजक सुखदेव पटेल इस प्रक्रिया को युवाओं के चरित्र निर्माण और शिक्षा प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के समाधान की प्रक्रिया करार देते हैं।

पटेल ने कहा कि सीवाईएसएस विश्वविद्यालय छात्रों के चरित्र निर्माण का काम करेगी... यह उनमें आदर्शवाद के बीज बोएगी।

विश्वविद्यालय चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा कि चुनाव लड़ना अच्छी बात है, यह कोई गलत काम नहीं है। यदि इसकी जरूरत हुई तो हम निश्चित तौर पर चुनावों में उतरेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi