छह नाबालिगों से बलात्कार, वार्डन गिरफ्तार
रायपुर , शनिवार, 30 मार्च 2013 (22:03 IST)
रायपुर। छह नाबालिग बच्चों के साथ बलात्कार के आरोप में शनिवार को एक निजी बाल गृह के निदेशक एवं वार्डन को गिरफ्तार किया गया।दुर्ग के सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश भट्ट ने कहा कि जिले में तित्रूदिह इलाके के बेथेल बाल गृह के छह नाबालिग बच्चों की शिकायत पर निदेशक बी नाडुलु और वार्डन जे दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने कहा कि मोहन नगर पुलिस ने दोनों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।बाल यौन उत्पीड़न की यह नवीनतम घटना उस घटना के महज दो महीने बाद हुई है जब कांकेर और बालोद जिलों के सरकारी आवासीय विद्यालयों की लड़कियों ने प्रशासन ने यौन हिंसा का आरोप लगाया था। (भाषा)