Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

100 करोड़ रुपए की कर चोरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें लार्सन एंड टुब्रो
नई दिल्ली , रविवार, 3 मार्च 2013 (17:40 IST)
FILE
नई दिल्ली। केंद्रीय राजस्व विभाग के अधिकारी लार्सन एंड टुब्रो की विभिन्न उपठेकेदार फर्मों द्वारा करीब 100 करोड़ रुपए की कथित सेवाकर चोरी की जांच कर रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये फर्में एलएंडटी से काम का भुगतान सहित सेवाकर की राशि प्राप्त कर रही थीं, लेकिन इन्हें सरकारी खाते में जमा नहीं कराया गया।

केंद्रीय उत्पाद शुल्क आसूचना महानिदेशालय की एक टीम ने कथित सेवाकर चोरी की जांच करने के लिए एक मामला दर्ज किया है और हाल ही में देशभर में इन फर्मों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गई। सूत्रों ने कहा कि चेन्नई में लार्सन एंड टुब्रो के निर्माण प्रभाग के कार्यालय पर भी छापे मारे गए।

ई-मेल से पूछे गए सवाल पर एलएंडटी के एक प्रवक्ता ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सेवाकर के मामले में हमसे पूछताछ की। संबंधित दस्तावेज और विवरण उपलब्ध कराए गए हैं। कोई और स्पष्टीकरण मांगे जाने पर हम उसे उपलब्ध कराएंगे।

सूत्रों ने कहा कि अभी तक की गई जांच में पता चला है कि ये उपठेकेदार कंपनियां एलएंडटी के निर्माण प्रभाग के पैनल में शामिल थीं और कंपनी से विभिन्न परियोजनाओं के लिए काम के ऑर्डर हासिल कर रही थीं, पर कथित रूप सेवाकर नहीं जमा करा रही थीं।

जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि उपठेकेदार कंपनियां एसटी-3 फॉर्म भी दाखिल नहीं कर रही थीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi