Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

150 वर्ष पुराने मंदिर के अवशेष मिले

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओडिशा
केंद्रपाड़ा (ओडिशा) , शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (17:45 IST)
केंद्रपाड़ा (ओडिशा)। केंद्रपाड़ा जिले के भुइनपुरा में हरिदासपुर-पाराद्वीप रेलवे लाइन के निर्माण की खुदाई के दौरान 150 साल पुराने मंदिर के अवशेष मिले हैं।

जिला संस्कृति अधिकारी गोलख चंद्र बेहरा ने शनिवार को बताया कि बागड़ा ग्राम पंचायत के नजदीक गांव में चल रही खुदाई के वक्त श्रमिकों ने मंदिर के शिखर (दाधी नौती) को पाया।

बेहरा ने कहा कि राज्य पुरातत्व विभाग के पुरावेत्ताओं द्वारा खुदाई स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रशासन को अभी रिपोर्ट का इंतजार है।

राज्य पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षक एसके बाडु ने कहा कि हमने खुदाई स्थल का दौरा किया है तथा वहां हिन्दू मंदिर के अवशेष मिले हैं। विभाग द्वारा अवशेषों के पुरातात्विक महत्व की जांच की जा रही है। हालांकि प्राथमिक तौर पर हमें लगता है कि मंदिर करीब 150 साल पुराना है।

बाडु ने कहा कि जिस गांव में खुदाई का काम चल रहा है वह लूना नदी की परिधि में आता है। वहां पर बाढ़ आने का इतिहास रहा है। हो सकता है किसी प्राकृतिक आपदा के चलते ही मंदिर नष्ट हो गया हो।

इतिहासकार हरीशचंद्र के अनुसार भाउमकर राजवंश के शासनकाल में केंद्रपाड़ा के बड़े क्षेत्र में बड़ी संख्या में हिन्दू और बौद्ध विचरण किया करते थे। यहां पर किसी बड़े बुद्धकालीन खजाने के मिलने की पूरी संभावना है।

क्षेत्र में कई ऐसे उदाहरण भी मिलते हैं, जो बताते हैं कि बुद्ध की मूर्तियों की यहां हिन्दुओं द्वारा पूजा की जाती थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi