Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(जया एकादशी )
  • तिथि- माघ शुक्ल एकादशी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • व्रत/मुहूर्त-भीष्म, जया (अजा) एकादशी व्रत
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

हजारों भक्तों ने ली गुरु मंत्र दीक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें हजारों भक्तों ने ली गुरु मंत्र दीक्षा
संत आशारामजी बापू अपने दो दिनी प्रवास पर इंदौर शहर में पधारे। इस अवसर पर संतश्री आशारामजी बापू के सान्निध्य में हजारों भक्तों ने गुरु मंत्र दीक्षा अंगीकार की। सुबह 4 बजे से ही दीक्षा लेने वालों ने पंडाल में अपनी-अपनी जगह आरक्षित कर ली।

इनमें चार श्रेणी के साधक थे- कनिष्ठ, मध्यम, उत्तम और सर्वोत्तम। बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी तादाद में थी।

कार्यक्रम पूरे दो घंटे तक चला और इस दौरान सिर्फ दीक्षा लेने वालों को ही पंडाल के भीतर प्रवेश दिया गया। बापूजी ने आसन, प्राणायाम, योग के साथ ही प्रतिदिन के पालनीय नियम, माला जपना, ध्यान लगाना आदि के संबंध में भी बड़ी बारीकी से बताया। सबसे अंत में गुरु मंत्र की दीक्षा दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi