Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धन तेरस : धनवंतरि-कुबेर का दिन

धनवंतरि ब्रह्मांड के सबसे बड़े वैद्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें धन तेरस : धनवंतरि-कुबेर का दिन
ND

दीपावली से दो दिन पहले पड़ने वाला धन तेरस का त्योहार सिर्फ महालक्ष्मी से सुख-समृद्धि और धन वर्षा की कामना करने का दिन नहीं है बल्कि यह देव वैद्य धनवंतरि और लक्ष्मी जी के खजांची माने जाने वाले कुबेर को भी याद करने का दिन है।

दीपावाली से पहले कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाई जाने वाली ‘धन तेरस’ को ‘धनवंतरि त्रयोदशी’ भी कहा जाता है और इस दिन सोने चाँदी की कोई चीज या नए बर्तन खरीदने को अत्यंत शुभ माना जाता है।

भारतीय दर्शन से जुड़े आचार्य वीके शास्त्री का कहना है कि धन तेरस के दिन लोग आम तौर पर सोने-चाँदी की वस्तु या नए बर्तन खरीदकर और लक्ष्मी जी की पूजा करके ही इतिश्री समझ लेते हैं लेकिन देव वैद्य धनवंतरि और लक्ष्मी जी के खजांची कुबेर को भूल जाते हैं।

उनका मानना है कि इस दिन लक्ष्मी जी के साथ इन दोनों की भी पूजा की जानी चाहिए क्योंकि कुबेर जहाँ धन का जोड़-घटाव रखने वाले हैं वहीं धनवंतरि ब्रह्मांड के सबसे बड़े वैद्य हैं।

शास्त्री के अनुसार व्यक्ति के पास धन-संपदा होने के साथ ही निरोगी काया होना भी सबसे जरूरी है। यदि धनवान व्यक्ति रोगी होगा तो उसका सारा धन बीमारियों पर खर्च हो जाएगा। इसलिए तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए धनतेरस के दिन धनवंतरि से कामना की जानी चाहिए।

webdunia
ND
आचार्य गोविन्द वत्स का कहना है कि धन तेरस पर कुबेर के बिना लक्ष्मी जी की पूजा अधूरी रहती है। कुबेर ही सारा हिसाब-किताब रखते हैं। उन्होंने कहा कि धन संपदा के लिए कुबेर के महत्व के चलते ही भारतीय रिजर्व बैंक में लक्ष्मी जी के साथ कुबेर की प्रतिमा लगाई गई है।

धनतेरस के दिन सिर्फ नई वस्तुओं की खरीददारी ही नहीं की जाती बल्कि दीप भी जलाए जाते हैं। इसके पीछे कई तरह की किंवदंतियाँ और जनश्रुतियाँ हैं।

इस दिन प्रवेश द्वार पर जलाए जाने वाले दीपकों के बारे में मान्यता है कि इनकी वजह से घर में अकाल मौत का भय खत्म हो जाता है और परिवार की लौ हमेशा जलती रहती है।

वत्स का कहना है कि धन तेरस के दिन आयुर्वेदिक औषधियों के जनक धनवंतरि को नहीं भूलना चाहिए। वेद पुराणों में धनवंतरि को ब्रह्मांड का पहला सर्जन बताया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi