Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल सरकार दिल्ली में शराब पीने की उम्र कम करेगी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें केजरीवाल सरकार  दिल्ली में शराब पीने की उम्र कम करेगी?
, शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (08:34 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने शराब पीने की उम्र को कम करने की बात को लेकर मतभेद उभर गए हैं। जहां एक ओर कपिल मिश्रा ने शराब पीने की कानूनी उम्र 25 से 21 साल करने की बात कही है वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ऐसा कोई इरादा नहीं है। भाजपा का आरोप है कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए शराब पीने की उम्र घटाई जा रही है।
मंत्री के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल शराब पीने की उम्र ज्यादा है, जिसे कम कर दिया जाना चाहिए। कपिल मिश्रा ने कहा कि कई भाजपा शासित राज्यों में भी शराब पीने की उम्र 21 है। कपिल मिश्रा ने रेस्टोरेंट मालिकों से मुलाकात कर ये बात कही।
 
कपिल ने कहा कि हमने बाकी सभी राज्यों में देखा है कि भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों में भी शराब पीने की उम्र 25 साल से कम है। उन्होंने कहा कि अगर वो विरोध करते हैं तो वो पहले अपने शासित राज्यों में देखें। रेस्तरां एसोसिएशन इसकी मांग करता रहा है और उनका कहना है कि उनको पुलिस की ओर से उम्र सीमा को लेकर प्रताड़ित किया जाता है। साथ ही कहा कि वैसे ये लोगों की निजी पसंद है।
 
वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी तक सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। कपिल मिश्रा ने पर्यटन मंत्री के तौर पर कहा है। प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जाएगा, पर ये लोगों का निजी मामला है कि कोई क्या करे।
 
हालांकि साल 2013-14 में दिल्ली सरकार की आबकारी से सालाना कमाई 3600 करोड़ थी जो 2014-15 में बढ़कर 4100 करोड़ हो गई है। दिल्ली सरकार की कमाई में 12 फीसदी हिस्सा शराब की बिक्री का होता है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi