Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्पोरेट गतिविधियाँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें कार्पोरेट गतिविधियाँ
, सोमवार, 3 दिसंबर 2007 (12:28 IST)
* केएसएल एंड इंडस्ट्रीज ने वरीयता आधार पर 253 रु. के भाव पर शेयर जारी किए हैं। इन शेयरों की फेस वेल्यू 4 रु. है। मुख्य रूप से बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लि., टेलीविजन एटीन इंडिया लि., ब्रेसकॉन इंफ्रा. प्रालि एवं ब्रेसकॉन रियल्टी प्रालि ने शेयर खरीदे हैं।

* धनुष टेक्नोलॉजी लि. ने 'फ्लीट्रेक' नामक व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम की लांचिंग की है। यह वाहनों के दूरस्थ नियंत्रण तथा खोज से संबंधित आधुनिक ट्रेकिंग सर्विस है।

* जिकॉम इलेक्ट्रॉनिक सिक्यूरिटीज सिस्टम्स लि. ने वरीयता आधार पर 21 लाख वारंट जारी करने के प्रस्ताव को 20 दिसंबर को होने वाली ईजीएम में मंजूरी के लिए रखा है। ये वारंट इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय होंगे।

* सदर्न आयरन एंड स्टील कंपनी लि. के शेयर होल्डर्स की बैठक 28 दिसंबर को होगी जिसमें जेएसडब्ल्यू स्टील लि. के साथ कंपनी की विलय योजना पर विचार किया जाएगा।

* इंडो एशियन फ्यूजगीयर लि. ने केबल एवं वायर उत्पादन क्षेत्र में प्रवेश के उद्देश्य से एक सहायक कंपनी गठित करने का निर्णय लिया है। 100 करोड़ रु. अनुमानित लागत वाली इस परियोजना के लिए भूमि खरीदी जा चुकी है।

* ओमेक्स लि. ने राजस्थान के अलवर जिले में लगभग 5 हजार हैक्टेयर जमीन पर एक मल्टी प्रोडक्ट स्पेशल इकॉनॅमिक जोन (एसईजेड) स्थापित करने हेतु राजस्थान सरकार के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संदर्भ में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग ने भी अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

* पार्ले सॉफ्टवेयर लि. ने 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा ईजीएम से मंजूरी मिलने के बाद की जाएगी।

* मोजर बेयर इंडिया लि. की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने राजस्थान में 100 करोड़ रु. की लागत से सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परियोजना भारत की सबसे बड़ी ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा परियोजना होगी।

* माधव मार्बल्स एंड ग्रेनाइट्स लि. ने डेढ़ करोड़ डॉलर तक के एडीआर, जीडीआर या एफसीसीबी जारी करने का निर्णय लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi