Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बंबई शेयर बाजार
मुंबई , गुरुवार, 31 मार्च 2011 (19:04 IST)
बंबई शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच तेजी का सिलसिला लगातार आठवें दिन जारी रहा और सेंसेक्स 155 अंक और चढ़कर 19,445.22 अंक पर पहुँच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का पूँजी प्रवाह जारी रहने तथा मजबूत वैश्विक रुख के बीच खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट से सेंसेक्स को बल मिला।

इससे पहले अप्रैल, 2009 के मध्य में सेंसेक्स में इतनी लंबी अवधि तक तेजी का सिलसिला चला था। आठ सत्रों में सेंसेक्स में 1,606.17 अंक या नौ प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है।

बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 155.04 अंक की बढ़त के साथ 19,445.22 अंक पर पहुँच गया। कारोबार के दौरान इसने 19,575.16 अंक के उच्च स्तर तथा 19,284.35 अंक के निचले स्तर को भी छुआ।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 46.10 अंक या 0.80 प्रतिशत मजबूत होकर 5,833.75 अंक पर पहुँच गया। कारोबार के दौरान इसने 5,872 अंक के स्तर को भी छुआ।

शुरुआती आँकड़ों के अनुसार, एफआईआई ने कल 739.61 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीद की। 22 मार्च से छह सत्रों में एफआईआई शेयर बाजार में 4,552.20 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं। डेरिवेटिव वर्ग में आज निपटान का अंतिम दिन होने की वजह से भी बाजार को मजबूती मिली।

अमेरिका के बेहतर आर्थिक आँकड़ों की वजह से आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा आकर्षण देखा गया। इसके अलावा एफएमसीजी, रिफाइनरी और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली का जोर रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस टेक्नोलाजी, आईटीसी, टीसीएस, ओएनजीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली ने सेंसेक्स की बढ़त में 150 अंक का योगदान दिया।
टीसीएस का शेयर 2.71 प्रतिशत चढ़ा, जबकि इन्फोसिस में 2.10 प्रतिशत और विप्रो में 1.15 फीसदी की तेजी आई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi