Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स में 140 अंकों की बढ़त

हमें फॉलो करें सेंसेक्स में 140 अंकों की बढ़त
मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 1 अप्रैल 2009 (01:18 IST)
बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में सोमवार को जबर्दस्त गिरावट के बाद यूरोपीय बाजारों की मजबूती के समाचारों से मंगलवार को 140.36 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 42.80 अंकों का सुधार हुआ।

बंबई शेयर बाजार कल की भारी गिरावट से उबरते हुए भारी उतार-चढ़ाव के बाद अंत में मजबूती के साथ बंद हुआ। यूरोपीय और एशियाई बाजारों में तेजी के समाचारों तथा दूरसंचार प्रौद्योगिकी, धातु और ऑटो तथा बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों की लिवाली के कारण मुंबई शेयर बाजार कल के 9568 की तुलना में 140.36 अंकों के सुधार के साथ 9708.50 पर बंद हुआ।

निफ्टी कल के 2978.15 के मुकाबले 42.80 अंकों की बढ़त के साथ 3020.95 पर मजबूती के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई एक समय ऊँचे में 65.07 अंकों यानी 9800 तथा नीचे में 9826.22 तक पहुँच गया था, जबकि निफ्टी 3050 के अधिकतम स्तर तक पहुँच गया था।

ब्रिटेन के एफटीएसई में 89 अंकों की, अमेरिका के डाउ जोंस में 50 अंकों तथा नास्डाक में 8.25 अंकों की मजबूती रही। एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई में और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.6 से 8.9 प्रतिशत की मजबूती आई। हालाँकि जापान के निक्केई में गिरावट रही। इन बाजारों में मजबूती के समर्थन से बीएसई और निफ्टी में भी सुधार हुआ।

शेयर बाजारों में आज कुल 65953.54 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। बीएसई में कल के 3260.91 करोड़ रुपए के मुकाबले आज 3981.करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के कुल 1560 शेयर फायदे, जबकि 824 नुकसान में रहे। बाकी 61 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सीजी के शेयरों में 3.29 प्रतिशत, एचसी में 2.97, रियलिटी में 2.91, ऑटो में 2.44, धातु में 2.43 और आईटी के शेयरों में 2.30 प्रतिशत की तेजी आई।

मिडकैप के शेयरों में 2.27 प्रतिशत, एफएमसीजी के शेयरों में 1.19 प्रतिशत और स्मालकैप के शेयरों में 1.46 प्रतिशत की तेजी आई।

...लेकिन एचडीएफसी में 2.71 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.80 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.58 प्रतिशत और ओएनजीसी लिमिटेड में 0.41 प्रतिशत की गिरावट रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi