विश्व के शेयर बाजारों में तेजी के समाचारों से सोमवार को चौतरफा लिवाली से देश के शेयर बाजारों ने लंबी छलाँग लगाई।
बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स ने अंकों के लिहाज से चौथी लंबी और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 220 अंक ऊँचे बंद हुए1
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमरीका सहित विश्व के अन्य शेयर बाजारों में बीते सप्ताहांत आई बढ़त को देखते हुए तेजी का माहौल तैयार हो गया था।
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फिर से सत्तारुढ़ होने से केन्द्र में राजनीतिक अनिश्चितता का दबाव कम होने के साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मंदी की चिंता घटने का असर भी बाजार पर दिखाई दिया।
सत्र के शुरु से ही मजबूत खुले बाजार ने पीछे मुडकर नहीं देखा। पाकिस्तान का शेयर बाजार आज रिकॉर्ड 14788.77 अंक की ऊँचाई पर बंद हुआ। एशिया के अन्य शेयर बाजार भी तेजी की दौड़ में पीछे नहीं रहे1
सेंसेक्स शुक्रवार के 19162.57 अंक की तुलना में 19308.20 अंक पर खुला और इसके बाद निरंतर मजबूत होता हुआ ऊँचे में 19879 अंक तक जाने के बाद करीब 25 अंक नीचे आया और कुल 691.55 अंक अर्थात 3.61 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 19854.12 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई का निफ्टी 217.90 अंक अर्थात 3.78 प्रतिशत बढ़कर 5984.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार में मझोली और लघु कंपनियों के शेयरों को भरपूर समर्थन मिला। बीएसई का मिडकेप सूचकांक 186.17 तथा स्मालकैप 167.25 अंक ऊपर रहा।
रुपए की मजबूती को ब्रेक लगने की उम्मीद में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों को जोरदार समर्थन देखने को मिला। इस क्षेत्र का सूचकांक 260.98 अंक अर्थात 6.04 प्रतिशत बढ़कर 4320.63 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई के अन्य सूचकांकों में धातु 547.79, बैंकेक्स 363.15, इंजीनियरिंग 498.19, आयल एंड गैस 432.28, पीएसयू 317.11 और रियलटी 204.44 अंक ऊँचे बंद हुए।
सेंसेक्स ने इस वर्ष अंकों के लिहाज से अपने इतिहास की सर्वाधिक ऊँची छलाँग 23 अक्टूबर को 878.85 अंक की लगाई। अक्टूबर में ही नौ और 29 तारीख को यह क्रमश 788.85 तथा 734.50 अंक चढा़।
बीएसई में कुल 2937 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ और इसमें से 1945 में बढ़त, 965 में नुकसान और 27 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में लाभ नुकसान की संख्या क्रमश: 27 और तीन थी।
सेंसेक्स की तीस कंपनियों में बढ़त पाने वाली पहली दस कंपनियों में आई वर्ग की चारों अग्रणी कंपनियों के शेयर रहे। सर्वाधिक बढ़त विप्रो लिमिटेड के शेयर में 8.86 प्रतिशत अर्थात 43.55 रुपए की रही। कंपनी का शेयर सत्र में 501 रुपए पर खुला और ऊँचे में 539.80 रुपए तथा नीचे में 500 रुपए तक गिरने के बाद समाप्ति पर 535.30 रुपए पर बंद हुआ।
इस क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस टेकनोलोजीस का शेयर 6.63 प्रतिशत अर्थात 112.55 रुपए चढा और 1810.90 रुपए पर पहुँच गया। आईवर्ग की अग्रणी टीसीएस के शेयर में 6.07 प्रतिशत अर्थात 63.45 रुपए और तीसरी प्रमुख सत्यम कंप्यूटर में 6.28 प्रतिशत यानि 26.85 रुपए की बढत दर्ज की गई। इनके शेयर क्रमश 1108.70 रुपए 454.55 रुपए पर बंद हुए।
एचडीएफसी, रिलायंस एनर्जी, भारती एयरटेल, भेल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा सेंसेक्स के लाभ वाले पहले दस शेयरों में रहे। इनमें भी पाँच प्रतिशत और इससे अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
नुकसान वाली श्रेणी में दुपहिया वर्ग की दूसरी बडी बजाज आटो का शेयर 2.85 रुपए अर्थात 79.85 रुपए के नुकसान से 2712.95 रुपए रह गया। यात्री कार की अग्रणी मारुति सुजुकी के शेयर में 990.15 रुपए पर पौने दो रुपए और एसीसी लिमिटेड में 1001.25 रुपए पर अस्सी पैसे का नुकसान हुआ।