Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूजन सामग्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें पूजन सामग्री
धूप बत्ती (अगरबत्ती)
कपूर
केसर
चंदन
यज्ञोपवीत 5
कुंकु
चावल
अबीर
गुलाल, अभ्रक
हल्दी
आभूषण
नाड़ा
रुई
रोली, सिंदूर
सुपारी, पान के पत्ते
पुष्पमाला, कमलगट्टे
धनिया खड़ा
सप्तमृत्तिका
सप्तधान्य
कुशा व दूर्वा
पंच मेवा
गंगाजल
शहद (मधु)
शकर
घृत (शुद्ध घी)
दही
दूध
ऋतुफल
नैवेद्य या मिष्ठान्न
(पेड़ा, मालपुए इत्यादि)
इलायची (छोटी)
लौंग मौली
इत्र की शीशी
सिंहासन (चौकी, आसन)
पंच पल्लव

(बड़, गूलर, पीपल, आम और पाकर के पत्ते)
पंचामृत
तुलसी दल
केले के पत्ते
(यदि उपलब्ध हों तो खंभे सहित)
औषधि
(जटामॉसी, शिलाजीत आदि)
श्री सत्यनारायणजी का पाना
(अथवा मूर्ति)
गणेशजी की मूर्ति
अम्बिका की मूर्ति
सत्यनारायण को अर्पित करने हेतु वस्त्र
गणेशजी को अर्पित करने हेतु वस्त्र
अम्बिका को अर्पित करने हेतु वस्त्र
जल कलश (तांबे या मिट्टी का)
सफेद कपड़ा (आधा मीटर)
लाल कपड़ा (आधा मीटर)
पंच रत्न (सामर्थ्य अनुसार)
दीपक
बड़े दीपक के लिए तेल
बन्दनवार
ताम्बूल (लौंग लगा पान का बीड़ा)
श्रीफल (नारियल)
धान्य (चावल, गेहूँ)
पुष्प (गुलाब एवं लाल कमल)
एक नई थैली में हल्दी की गाँठ,
खड़ा धनिया व दूर्वा आदि
अर्घ्य पात्र सहित अन्य सभी पात्र

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi