Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइना को बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी:गोपीचंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें साइना को बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी:गोपीचंद
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 21 जून 2009 (23:12 IST)
राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने जकार्ता में इंडोनेशिया सुपर सिरीज बैडमिंटन जीतने वाली पहली भारतीय साइना नेहवाल की सराहना की और उनका मानना है कि इस जीत से उन्हें अगस्त में हैदराबाद में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने कड़े फाइनल मुकाबले में तीसरे नंबर की लिन वांग को 12-21, 21-18, 21-9 से हराया। गोपीचंद ने कहा भारतीय बैडमिंटन के लिए यह बेजोड़ दिन है और यह साइना के लिए बड़ी जीत है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उसने जो खेल दिखाया वह दर्शाता है कि वह कितनी कड़ी मेहनत कर रही हैं।

मैच के बारे में गोपीचंद ने कहा उसने आक्रामक बैडमिंटन खेला और अपने मौकों का फायदा उठाया और आज नेट में भी बेहतर प्रदर्शन किया। वह काफी धैर्यवान है। उन्होंने कहा साइना को ऐसे खिलाड़ी पसंद है जिनके साथ वह पहले भी खेली हो। वह पिछले हफ्ते उसके खिलाफ खेली थी इसलिए वांग के खिलाफ वह काफी सहज थी।

गोपीचंद ने कहा कि संयम रखना और उसे समय देना महत्वपूर्ण है, जिससे कि वह बेजोड़ प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने कहा कि कई लोग पूछते हैं कि वह टूर्नामेंट क्यों नहीं जीतती? हमें यह ध्यान रखना होगा कि वह सिर्फ 19 बरस की है। हमें उसे आगे बढ़ने के लिए समय देना होगा।

उन्होंने कहा कि साइना के अंदर सबसे बेहतरीन बात यह है कि वह जब भी मैदान में उतरती है अपना शत-प्रतिशत देती है। साइना ने पिता हरवीर सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की उपलब्धि पर बहुत गर्व है।

उन्होंने कहा मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उस पर सिर्फ मुझे ही गर्व नहीं है बल्कि इस उपलब्धि से उसने भारत को भी गौरवांवित किया है। मेरा मानना है कि इस जीत से उसका मनोबल बढे़गा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi