Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शकीरा के ‘वाका वाका’ से बेहतर होगा थीम सांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान राष्ट्रमंडल खेल थीम सांग
नई दिल्ली , सोमवार, 16 अगस्त 2010 (17:18 IST)
FILE
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान का दावा है कि दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों का थीम सांग ‘यारो इंडिया बुला लिया’ विश्व कप फुटबॉल के बेहद लोकप्रिय शकीरा के गीत ‘वाका वाका’ से बेहतर होगा, जिसमें भारतीय और पाश्चात्य संगीत का अनूठा मिश्रण होगा।

‘स्लमडाग मिलेनियर’ के लिये आस्कर जीत चुके रहमान राष्ट्रमंडल खेलों का थीम सांग तैयार कर रहे हैं। इसका लांच आज यहाँ होना था, जिसे ऐन मौके पर 10 दिन के लिए टाल दिया गया।

रहमान ने गीत के बारे में बताया कि गीत के बोल ‘यारो इंडिया बुला लिया’ है जो 90 प्रतिशत हिन्दी में है और 10 प्रतिशत अंग्रेजी में है। यह एक अलग किस्म का गीत है जो बेहद लोकप्रिय होगा। इस गीत को पूरा हिन्दुस्तान हमारे साथ गुनगुनाएगा। इस गीत को रहमान ने खुद अपनी आवाज से नवाजा है। यह पूछने पर कि गीत क्या ‘वाका वाका’ की टक्कर का होगा, रहमान ने कहा कि यह उससे आगे होगा।

संगीत के इस जादूगर ने कहा कि यह ‘वाका वाका’ से आगे की श्रेणी का होगा और बेहद लोकप्रिय रहेगा। गीत के लांच में विलंब के कारणों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी गीत के बोलों पर कुछ काम बाकी है। इसके अलावा साउंड मिक्सिंग में कुछ काम रह गया है। दस दिन के भीतर यह पूरा हो जाएगा।

विवादों से घिरे राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी ने कहा क‍ि मंत्रिसमूह ने गीत को मंजूरी दे दी है। दस दिन के बाद इसका लांच होगा, जिसमें रहमान लाइव परफार्मेंस भी देंगे।

रहमान गीत के लांच के अलावा 3 से 14 अक्टूबर तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भी लाइव कन्सर्ट देंगे। रहमान ने कहा कि यह गीत एक कन्सर्ट के जरिये बड़े पैमाने पर लांच होगा। हम इसे ओपेरा की तरह तैयार करेंगे और एक गीत महात्मा गाँधी को भी समर्पित होगा।

गाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह ऊर्जा, जीत की जिजीविषा और हार नहीं मानने के जज्बे का द्योतक है। मैंने पिछले छह महीने से इस पर बहुत मेहनत की है और उम्मीद है कि यह सभी को पसंद आएगा। दो आस्कर, दो ग्रैमी, बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब के अलावा चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके रहमान अपने संगीत में नये प्रयोग के लिए मशहूर है और इस गीत को तैयार करने में भी उन्होंने इसकी बानगी दी है।

उन्होंने बताया कि यह वैश्विक स्तर का गीत होगा जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ पाश्चात्य संगीत की भी झलक मिलेगी। यह ऐसा गीत होगा जो भारतीय और पश्चिमी दोनों श्रोताओं को लुभाएगा। रहमान ने कहा कि यह गीत सादा है लेकिन इसमें काफी गहराई है। इससे ज्यादा मैं अभी नहीं बता सकता।

गीत को लेकर पत्रकारों के सवालों की बौछारों से आजिज आ चुके रहमान ने आखिरकार इसका मुखड़ा गाकर सुनाया। इस मौके पर मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल भी मौजूद थे, जो खेलों के दौरान समारोहों को मूर्त रूप देने वाली क्रिएटिव ग्रुप का हिस्सा हैं। उनके अलावा खेलों से जुड़े समारोहों की संयुक्त महानिदेशक मशहूर कथक नृत्यांगना शोवना नारायण भी उपस्थित थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi