अजारेंका ने जीत के साथ मनाया जन्मदिन
कार्लस्बैड (कैलिफोर्निया) , गुरुवार, 1 अगस्त 2013 (17:01 IST)
कार्लस्बैड (कैलिफोर्निया)। विंबलडन में चोट के कारण बाहर हुई टॉप सीड बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने बुधवार को कार्लस्बैड ओपन के दूसरे राउंड में जीत के साथ अपना जन्मदिन मनाया।विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी अजारेंका ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन इटली की फ्रांसेस्का शियावोन को 6-2, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।बुधवार को 24 वर्ष की हुईं बेलारूसी खिलाड़ी ने कहा कि कोर्ट पर जाना और खेलना मेरे लिए सबसे खास और सुखद पल होता है। विंबलडन के पहले राउंड में घुटने में चोट के बाद से ही अजारेंका ने किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।पूर्व विंबलडन चैंपियन तीसरी सीड पेत्रा क्वीतोवा ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। चेक गणराज्य की क्वीतोवा ने ब्रिटेन की लारा रॉबसन को 6-1, 6-2 से हराया।दूसरे राउंड के अन्य मुकाबले में चौथी सीड इटली की रॉबर्टा विंची ने अमेरिका की बेथानी माटेक सैड्स को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से जबकि 5वीं सीड ऑस्ट्रेलिया की समांथा तोसूर ने कजाखिस्तान की सेसिल कराटनचेवा को 6-4, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।इसके अलावा महिला एकल के पहले राउंड में 7वीं सीड सर्बिया की एना इवानोविक ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड का टिकट कटाया। (वार्ता)