अमेरिका और अल्जीरिया के बीच विश्व कप ग्रुप चरण का आखिरी मैच इंटरनेट और मोबाइल पर सुपर हिट रहा और इसे रिकॉर्ड दर्शकों ने देखा।
ईएसपीएन के अनुसार करीब 11 लाख लोगों ने इंटरनेट पर इस मैच को देर रात देखा। अमेरिका 1-0 से जीतकर नाकआउट चरण में पहुँच गया है। ईएसपीएन के केबल टीवी और स्पेनिश भाषा के यूनिविजन टीवी पर 86 लाख लोगों ने यह मैच देखा।
नेटवर्क ने बताया कि ऑनलाइन दर्शकों के मामले में इस मैच ने ड्यूक और बटलर टीमों के बीच बास्केटबॉल मैच का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ब्लू समुराई पर छाया विश्व कप का बुखार : अपनी धरती के बाहर पहली बार जापान के विश्व कप के दूसरे चरण में पहुँचने के साथ ही पूरे देश में फुटबॉलका बुखार छाया है।
लोगों ने रतजगा करके जापान और डेनमार्क के बीच ग्रुप 'ई' का आखिरी मैच जीता जिसमें उनकी टीम 3-1 से विजयी रही। कैफे, रेस्त्रां और स्टेडियमों पर भारी तादाद में जमा फुटबॉलप्रेमियों ने एक दूसरे को बधाई दी।
जी20 शिखर वार्ता में भाग लेने टोरंटो रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नाओतो कान ने भी टीम को बधाई दी। तोक्यो के सैतामा स्टेडियम के बाहर जमा करीब 5000 प्रशंसकों ने ‘निप्पो, निप्पो' (जापान) के नारे लगाए। (भाषा)