Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एगोन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से हटी सानिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें सानिया मिर्जा
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 15 जून 2009 (20:12 IST)
सानिया मिर्जा को कूल्हे की माँसपेशियों में खिंचाव के कारण 6 लाख डॉलर की इनामी राशि वाली एगोन इंटरनेशनल क्वालीफाइंग चैम्पियनशिप के पहले दौर के एकल मैच से हटना पड़ा।

भारतीय खिलाड़ी ने जब मुकाबले से हटने का फैसला किया, तब वह रोमानिया की एलेक्सांद्रा दुलघेरू के खिलाफ 4-6, 2-3 से पिछड़ रही थीं। सानिया हालाँकि युगल में चीनी ताइपे की चिया जुंग चुआंग के साथ शिरकत करेंगी।

भारत और ताइपे की गैरवरीय जोड़ी को समांथा स्तोसुर और रेने स्टब्स की चौथी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से भिड़ना है।
सानिया पिछले हफ्ते एगोन क्लासिक के एकल और युगल के सेमीफाइनल में भी पहुँची थी।

पुरुष युगल में भारत के लिएंडेर पेस और चेक गणराज्य के उनके साथी लुकास डलूही को शीर्ष वरीयता दी गई है और वह अपने अभियान की शुरुआत मारियूज फ्रिस्टेनबर्ग और मार्सिन मात्कोवस्की की पोलैंड की जोड़ी के खिलाफ करेंगे।

महेश भूपति और मार्क नोल्स की दूसरी वरीय जोड़ी पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन हस और स्थानीय रोस हुचिन्स से भिड़ेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi