राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार को लेकर विवाद गहराने के साथ कांग्रेस बुधवार को केन्द्रीय मंत्रियों एमएस गिल और एस. जयपाल रेड्डी तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को क्लीन चिट देने तथा आईओसी प्रमुख सुरेश कलमाड़ी से अपने को अलग करने के प्रयास संबंधी टिप्पणी से वस्तुत: पीछे हटती नजर आई।
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि हमने किसी भी व्यक्ति को क्लीन चीट या अनक्लीन चीट नहीं दी है। हम न तो किसी व्यक्ति के बारे में कोई सूचना रखते हैं न ही किसी को दोषी ठहराते हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा था कि रेड्डी और गिल की ईमानदारी किसी प्रकार के शक से परे है। उन्होंने साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी क्लीन चिट दी थी। अहमद ने कलमाडी से किनारा करते हुए कहा था कि कलमाडी वहाँ कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में नहीं बल्कि भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में हैं।
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। समिति के अध्यक्ष के रूप में उन्हें इसका जवाब देना होगा। आज तिवारी का स्वर अलग तरह का था। उन्होंने कहा कि हम कोई फैसला देने नहीं जा रहे हैं। अगर कोई चिंता उठाई गई है तो उन्हें इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि शकील अहमद ने किसी खास संदर्भ में वह टिप्पणी की हो। (भाषा)