Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरिया को हराकर भारत एशिया हॉकी चैंपियन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरिया को हराकर भारत एशिया हॉकी चैंपियन
हैदराबाद (भाषा) , शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (22:03 IST)
भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दिवाकर राम के अतिरिक्त समय में दागे विजयी गोल की मदद से जूनियर एशिया कप हॉकी के खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर 3-2 की रोमांचक जीत दर्ज की।

भारतीय टीम तेजतर्रार हाकी से भरे इस मुकाबले में 52 मिनट तक 0-2 से पिछड़ रही थी, लेकिन उसने जल्दी-जल्दी तीन गोल दागकर कोरिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

नियमित समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी। शानदार फार्म में चल रहे दिवाकर ने इसके बाद पेनॉल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

दिवाकर के गोल्डन गोल्ड करते ही मैदान पर चारों ओर जश्न का माहौल छा गया, जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगकर लगातार दूसरा एशिया कप जीतने की बधाई दी।

एक समय मैच में भारत की हार लगभग तय लग रही थी, लेकिन दिवाकर राम ने टूर्नामेंट में एक बार फिर दो गोल दागते हुए भारतीय टीम को संकट से उबारा। भारतीय टीम हालाँकि विरोधी टीम के शुरुआती दो गोलों के बाद उनके जवाबी हमलों से दबाव में दिखी।

दिवाकर के अलावा एसपी सुनील ने भारत के लिए एक गोल दागा, जबकि कोरियाई टीम ने नैम ह्यान वू के दो गोल की मदद से जोरदार शुरुआत की, लेकिन टीम अंतिम लम्हों में लय कायम नहीं रख सकी।

वू ने भारतीय डिफेंस में खामी का फायदा उठाते हुए छठे मिनट में ही कोरिया को 1-0 की बढ़त दिला दी। कोरिया ने अपनी तेजी और हॉकी कौशल से भारतीय डिफेंस को लगातार परेशान करते हुए पहले हाफ में दबदबा कायम रखा। विरोधी टीम को पहले हाफ में गोल करने के कुछ और मौके मिले, लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने कुछ शानदार बचाव करते हुए मेजबान टीम को पिछड़ने से बचाया।

मध्यांतर तक 1-0 से आगे चल रहे कोरिया ने दूसरे हाफ में अपने आक्रमण और तेज कर दिए जिसका फायदा उसे 52वें मिनट में मिला जब वू ने उसके लिए दूसरा गोल दागा।

कोरिया के दूसरे गोल ने मानो भारतीयों को नींद से जगा दिया हो और मेजबान टीम ने इसके बाद तेजी दिखाते हुए कई पलटवार किए। भारत ने 59वें मिनट में फ्री हिट पर सुनील के गोल की मदद से स्कोर 1-2 किया, जबकि दिवाकर ने तीन मिनट बाद ही पेनॉल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मेजबान टीम को बराबरी दिला दी।

नियमित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर रहीं। घरेलू प्रशंसकों की मौजूदगी में भारत अतिरिक्त समय में काफी आत्मविश्वास के साथ उतरा और दिवाकर ने चार मिनट के अंदर ही दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। पाकिस्तान ने तीसरे, चौथे स्थान के लिए हुए प्ले ऑफ मुकाबले में जापान को 7-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi